24hnbc नियम विरुद्ध काम, क्या प्रस्ताव पेश करके जायज हो जाता है।
Saturday, 10 Apr 2021 18:00 pm
24 HNBC News
24 HNBC. बिलासपुर
बिलासपुर। गलत काम को ठीक दिखाने का एक तरीका ग्राम पंचायतों में आ गया है। वे उसे प्रस्ताव के साथ करना बताते हैं । जबकि गलत काम को प्रस्ताव के द्वारा किया जाए तो भी वह गलत ही हैं। ऐसा ही एक मामला सिरगिट्टी क्षेत्र से लगा हुआ ग्राम पंचायत नागपुरा का है । यहां पर ग्राम पंचायत स्थित तालाब से 50-60 नहीं 300 से 350 ट्रक हाईवा मिट्टी निकाली गई । पूरी मिट्टी पोकलेन और जेसीबी से निकली मिट्टी का उपयोग आगे कहीं प्लाट को लेवल करने के लिए किया गया और ग्राम पंचायत को 100 रुपये प्रति हाईवा मिलना बताया जाता है। नगद राशि ना तो रसीद काटा है और ना ही यह राशि पंचायत को मिली पंचायत के सरपंच का कहना है कि हमारे यहां तो सब कुछ एक नंबर में होता है हमने तालाब खुदाई का प्रस्ताव पास किया है। जानकारी के मुताबिक 2 वर्ष पहले इसी तालाब में मनरेगा का काम भी हुआ था। सरपंच के अनुसार वह काम किसी अन्य तालाब में हुआ है। सरपंच का अपना लॉजिक है उसका कहना है
कि तालाब के पास बेजा कब्जा बढ़ रहा था और मेड तक आ गया था ऐसे में तालाब खोद देने से अतिक्रमण का खतरा कम हो गया है। 2 दिन पूर्व रात में एक पोकलेन एक जेसीबी और कई हाईवा ट्रक ने रात भर मिट्टी खोदी और निकाल ली है।
जब यह काम चल रहा था उस दौरान बिल्हा एसडीएम, टी आई सिरगिट्टी थाना, खनिज अधिकारी एवं खनिज इंस्पेक्टर को फोन व एस एम एस के द्वारा अवैध काम चलने की जानकारी दी गई है किंतु किसी की तरफ से ना तो कोई कार्यवाही की बात हुई और ना ही यह पूछने की जहमत उठाई गई की नागपुरा के तालाब खुदाई में क्या अवैध काम है।