24 HNBC News
24HNBC पहाड़ी कोरबा रजिस्ट्री विवाद में लगे नए आरोप
Saturday, 03 Apr 2021 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

जशपुरनगर 24HNBC 

जिले के मनोरा तहसील के गुतकिया गांव में पांच पहाड़ी कोरवा परिवार के 24 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री को लेकर उठा विवाद लगातार गहराता जा रहा है। मामले में प्रदेश के खाद्य और जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत और उनके स्वजनों का नाम जुड़े होने से लेकर राजनीति में गरमाई हुई है। मामले को लेकर बुधवार को पहाड़ी कोरवा ने एसपी से किए गए शिकायत में दो जमीन दलालों पर जमीन के एवज में मिली राशि को हड़प लेने का आरोप लगाया है।शिकायत में प्रार्थी दिनेश कोरवा ने बताया है कि ग्राम गुतकिया में उसके दादा मखलू, दादी रखनी बाई, बड़े पिता सहिन्दर, अमर साय और लालसाय के नाम से संयुक्त खाता में 25 एकड़ जमीन दर्ज है। इस जमीन को मुन्नाा यादव और रमपतिया यादव ने आशिष भगत के नाम से रजिस्ट्री कराते हुए, उसे 5 लाख रूपये का चेक दिया था। दिनेश का आरोप है कि मुन्नाा और रमपतिया यादव ने उसे इस राशि को अपना मेहनताना बताते हुए मांग करने लगे। 29 जनवरी को जशपुर के यूनियन बैंक में जमा करा दिया और 5 फरवरी को खाते से रकम आहरण करा कर 15 हजार रूपये थमा कर पूरी राशि मुन्नाा और रमपतिया यादव ने रख लिया। दिनेश का आरोप है कि 9 फरवरी को दोनों जमीन दलालों ने उसके खाते से 4 लाख रूपये निकलवा कर रकम हड़प ली थी। इतना ही फर्जी तरीके से एटीएम कार्ड बनवाकर बिना जानकारी के ही 1 लाख रूपये निकालने का आरोप भी दिनेश ने अपने आवेदन में लगाया है। दिनेश का आरोप है कि रमपतिय और मुन्नाा ने उसकी दादी रखनी बाई के खाते से 2 लाख की रकम को उसके खाते में ट्रांसफर कर,बिना उसकी जानकारी के उड़ा लिए।यह है मामलापहाड़ी कोरवाओं के जमीन के सौदे से जुड़ा यह मामला,बीते फरवरी माह में सामने आया था। जिले के मनोरा तहसील के पांच पहाड़ी कोरवाओं ने कलेक्टर और एसपी से किए गए शिकायत में प्रदेश के खाद्य और जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत के स्वजनों पर फर्जी तकरीके से 24 एकड़ जमीन रजिस्ट्री करने का आरोप लगाया था। शिकायत में उन्होनें पंजीकृत जमीन को वापस दिलाने की गुहार भी लगाई थी। मामला उजागर होते ही जिले में कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। मामले को लेकर भाजपा ने सांसद गोमती साय की अध्यक्षता में एक जांच दल का गठन भी किया था। इस जांच दल ने अपनी रिपोर्ट में पीड़ित पहाड़ी कोरवाओं की शिकायत को सही पाते हुए,प्रदेश सरकार से मंत्री अमरजीत भगत को बर्खास्त किए जाने की मांग की है। वहीं,मामले में पलटवार करते हुए कांग्रेस के नेताओ ने भाजपा के नेताओं की सूची जारी कर आदिवासी और पहाड़ी कोरवाओं की जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। इस पर पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने आरोप लगाने वाले नेताओं को मानहानि का कानूनी नोटिस थमा चुके हैं। वहीं बीते दिनों मामले को लेकर बगीचा मेंहाई वोल्टेज ड्रामा के बीच जनजातिय सुरक्षा मंच ने रैली और आमसभा का भी आयोजन किया था।