24 HNBC News
तत्काल खाली करो हॉस्टल परीक्षा रद्द
Thursday, 01 Apr 2021 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24HNBC जबलपुर,

वेटरनरी विश्वविद्यालय ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपने विद्यार्थियों को तत्काल हॉस्टल खाली करने का आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश को तत्काल लागू करने हुए हॉस्टल में रह रहे सभी विद्यार्थियों को जाने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि इस आदेश से उन विद्यार्थियों को दिक्कत हो गई है जो अन्य प्रदेश के आकर यहां रह रहे हैं।दरअसल विवि में मध्यप्रदेश ही नहीं उत्तरप्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु समेत अन्य राज्यों के विद्यार्थी वेटरनरी महाविद्यालय जबलपुर में पढ़ते हैं। अब जब कॉलेज प्रशासन ने उन्हें जाने का फरमान सुना दिया है तो उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वे घर जाएं तो जाएं कैसे। इस समय न तो ट्रेन में रिजर्वेशन मिल रहा है और ना ही निजी ट्रैक्सी।