24 HNBC News
टी आर पी घोटाला कई टी वी चैनल की संपत्ति अटैच
Wednesday, 24 Mar 2021 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

24HNBC प्रवर्तन निदेशालय ने कई टीवी चैनलों की संपत्ति अटैच की है. ये कार्रवाई फर्जी टीआरपी घोटाले की जांच प्रक्रिया में की गई है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गई इस कार्रवाई के लपेटे में महाराष्ट्र के कुछ टीवी चैनल्स हैं. इनकी कुल 32 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की गई है.फर्जी टीआरपी घोटाले में कार्रवाई करने के बाद ईडी ने प्रेस रिलीज जारी की. प्रवर्तन निदेशालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि फक्त मराठी, बॉक्स सिनेमा और महा मूवी चैनलों की करीब 32 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति अटैच की गई है.इन चैनल्स की संपत्ति मनी लांड्रिंग रोकथाम कानून के तहत अटैच की गई है. इन संपत्तियों में कुछ बैंक जमा के अलावा मुंबई, इंदौर, दिल्ली और गुरुग्राम की जमीन, कॉमर्शियल और रेजिडेंशियल यूनिट्स शामिल हैं.प्रवर्तन निदेशालय ने दावा किया है कि इनमें से दो चैनल्स की मुंबई के 25 प्रतिशत दर्शकों तक, जबकि तीसरे चैनल की लगभग 12 प्रतिशत दर्शकों तक पहुंच है. ईडी का कहना है कि अपनी टीआरपी को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाते हुए इन चैनल्स ने एडवर्टाइजिंग रेवेन्यू बढ़ाया है.