रायपुर 24HNBC
छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कामर्स की सत्ता में जय व्यापार पैनल ने अपना परचम लहराया है। चुनाव के कुछ महीने पहले अस्तित्व में आए जय व्यापार पैनल ने चैंबर की सत्ता में सालों से सत्ताधारी व्यापारी एकता पैनल को करारी शिकस्त दी।रविवार को गुजराती स्कूल में देर रात तक चले मतगणना में जय व्यापार पैनल के अमर पारवानी चैंबर के प्रदेश अध्यक्ष बने है। इन्होंने व्यापारी एकता पैनल के योगेश अग्रवाल को परास्त किया। इसी प्रकार जय व्यापार पैनल के ही अजय भसीन महामंत्री चुने गए। इन्होंने व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशी राजेश वासवानी को 2,099 मतों से शिकस्त दी।इसी प्रकार प्रदेश कोषाध्यक्ष पद पर भी जय व्यापार पैनल का कब्जा हुआ और जय व्यापार पैनल ने उत्तम गोलछा ने व्यापारी एकता पैनल के निकेश बरड़िया को 1,547 वोटों से हराया।