24 HNBC News
24hnbc ग्राम पंचायत महमंद खड़ी हुई पटवारी के पक्ष में
Thursday, 04 Mar 2021 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

बिलासपुर 24 hnbc. 

बिलासपु । ग्राम पंचायत महमंंद के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने आज हल्का पटवारी मनोज खुटे के पक्ष में कलेक्टर को ज्ञापन दिया । ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम पंचायत नगर निगम रेलवे और औद्योगिक क्षेत्र की सीमाओं से लगी हुई है इसी कारण ग्राम पंचायत में अवैध प्लाटों का धंधा जोरों का चल रहा है उन्होंने खसरा नंबर के साथ शिकायत करते हुए कहा कि अवैध कॉलोनाइजर लगानी जमीन के साथ शासकीय जमीन, मरघट, घासमद, तालाब को हड़पने की साजिश करता है यही कारण है कि हल्का पटवारी जब 2 मार्च को सीमांकन कार्य करने के लिए गया तो उसे कुछ लोगों ने हथियारों से लैस होकर दौड़ाया मौके पर उपस्थित पंच ने पटवारी को सुरक्षित निकाला पंचायत के लेटर पैड पर दिए गए ज्ञापन में निवेदन किया गया है कि शासकीय जमीन और उस पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई हो, साथ ही समस्त राजस्व दस्तावेजों को साथ में रखते हुए पंचायत की जमीन तथा शासकीय जमीन का सीमांकन हो, जिससे दोनों संस्थाएं अपनी अपनी जमीनों का संरक्षण कर सकें निर्वाचित प्रतिनिधियों का कहना है कि शिव विहार खसरा नंबर 101/2 तथा 101/ 17 में अवैध तरीके से रास्ता लिया गया है और रास्ता शासकीय जमीन को दबा दिया गया है इसी तरह शासन की जमीन को तबादला नामा में लेकर अपेक्षाकृत कम मूल्य की जमीनों पर शासन को कब्जा दिया गया है तथा मुख्य मार्ग से लगी हुई शासन की जमीन हड़प ली गई है। 

 

इसी क्रम में पंचायत प्रतिनिधियों ने पुलिस महा निरीक्षक को भी ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया है कि पंचायत जनप्रतिनिधि गांव में अवैध नशा, जुआ, सट्टा, इंजेक्शन के कारोबार को पूर्णता समाप्त करना चाहते हैं। और इस काम में उन्हें ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सीएसपी कोतवाली निमेष बरैया तथा तोरवा टीआई का सहयोग प्राप्त हो रहा है अवैध प्लाटिंग करने वाले इन अवैध धंधा करने वालों को संरक्षण देते हैं जिससे गांव का माहौल बिगड़े और जनप्रतिनिधि ऐसा नहीं होने देंगे अवैध शराब, जुआ, सट्टा के संरक्षण को पाने वाला बब्बू जब से जेल से छूट कर आया है जमीनों के अवैध धंधा करने वालों के साथ मिलकर गैर कानूनी गतिविधियों में लिप्त है यही कारण है कि सरकारी कर्मचारी हल्का पटवारी पर हमला हुआ जब वह सीमांकन कार्य कर रहा था ग्रामीणों ने निवेदन किया है कि महमंद ग्राम पंचायत को भू माफिया और नशा कारोबारियों के डबल कैंसर से मुक्ति दिलाई जाए।