24 HNBC News
फीस नहीं मिलने पर भी नहीं रोका जा सकता परीक्षा परिणाम
Tuesday, 02 Mar 2021 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

 

जबलपुर, 24HNBC

 निजी स्कूल फीस को लेकर लगातार बना रहे दबाव के बीच सरकार ने साफ किया है कि फीस को लेरक किसी तरह की जोर जबरजस्ती न हो। विद्यार्थी को सिर्फ फीस जमा नहीं होने की दशा में आनलाइन कक्षा, परीक्षा या फिर नतीजे नहीं रोके जाए। ऐसा करने वालें स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। शासन ने हाईकोर्ट के निर्देश के मुताबिक ही फीस वसूलने को कहा है।विभाग ने सभी सीबीएसई, आईसीएसई, मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं अन्य बोर्ड से संबद्ध गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों के लिए आदेश जारी किया हुआ है। निजी विद्यालय प्रबंधन लंबित फीस की किस्त के भुगतान न किए जाने के आधार पर किसी भी विद्यार्थी को ऑनलाइन क्लासेस या विद्यालय में भौतिक रूप से संचालित कक्षाओं में भाग लेने से नहीं रोकेंगे। इस आधार पर विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम को भी नहीं रोका जा सकेगा।