24HNBC पार्लियामेंट्री बिजनेस नामक मीडिया वेंचर जोरशोर से स्टार्ट हुआ लेकिन चल नहीं पाया. खबर है कि इस मीडिया कंपनी को बंद कर दिया गया है. इसमें काम करने वाले मीडियाकर्मियों की सेलरी भी हड़ने जाने की सूचना है.नोएडा सेक्टर 7 में Parliamentary Business के नाम से एक नई मीडिया कंपनी चलाई जा रही थी. इस कंपनी के मालिकों में रोहित सक्सेना और नीरज गुप्ता का नाम प्रमुख है. इन दोनों पर आरोप है कि इनने रातों रात कंपनी बंद कर दी. इन लोगों ने अपने कर्मचारियों को 3 महीने की सेलरी भी नहीं दी.बताया जाता है कि यहां न तो किसी कर्मचारी को कोई ज्वायनिंग लेटर दिया गया और न तीन महीने से सेलरी दी गई. जिस जगह पर कंपनी चल रही थी उसके मकान मालिक का भी लाखों का किराया नहीं दिया गया.बताया जाता है कि आफिस का काफी सामान गायब है. फिलहाल यहां काम करने वाले कर्मचारी सेलरी हड़पे जाने की शिकायत पुलिस में करने की तैयारी कर रहे हैं.प्रबंधन का कहना है कि आर्थिक संकट के कारण कुछ समय के लिए इस मीडिया वेंचर को सबकी सहमति से बंद किया गया है. निवेश मिलने के बाद फिर से इसे शुरू किया जाएगा. सबकी बकाया सेलरी को महीने भर के भीतर दे दिया जाएगा.