No icon

24hnbc

गोल्डन टेंपल से आस्था और बाघा बॉर्डर से राष्ट्रप्रेम का संदेश लेकर लौटे युवा

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 27 मार्च 2023। राष्ट्रीय एकता कल्चर और वेलफेयर कैंप में आए सभी राज्य के प्रतिभागियों को गोल्डन टेंपल अमृतसर के साथ बाघा बॉर्डर का दर्शन कराया गया। पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा जैसे राज्यों से आए बहुत से युवाओं के लिए गोल्डन टेंपल का दर्शन पहली बार किया गया था। उन्होंने गुरुद्वारे की परंपरा ऐतिहासिक जानकारी और भारतीय इतिहास में गोल्डन टेंपल के महत्व को समझा। बाघा बॉर्डर का तो नाम ही अपने आप में पर्यटकों के लिए रोमांच से भर देता है इतना ही नहीं इस स्थान पर पहुंच कर सभी लोगों को राष्ट्रभक्ति और देश प्रेम का संदेश अपने आप मिलता है। पर्यटन की क्लास के बाद 26 तारीख को राष्ट्रीय एकता के इस कैंप का समापन हुआ सभी प्रतिभागियों को उनके रुचि और प्रदर्शन के अनुसार उनको प्रशस्ति पत्र दिए गए। भारतीय परंपरा में इस तरह के आयोजन विभिन्न राज्य के नागरिकों के बीच सांस्कृतिक का आदान-प्रदान और परंपराओं की समझ विकसित करने में सहयोगी बनते हैं।