
24hnbc
बसंत बयार के बीच हुआ प्रयास का वार्षिक उत्सव
24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 1 फरवरी 2023। बसंत बयार के बीच प्रयास पब्लिक स्कूल के बच्चों ने साला के वार्षिक कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुति दी, कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय अलख जगाने वाले सामाजिक चेतना स्वच्छता सोशल मीडिया बेटी पढ़ाओ के साथ मूलनिवासी संस्कृति के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रयास अकादमी के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के हैसियत से त्रिलोक श्रीवास मौजूद थे उन्होंने स्कूल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया और कहा कि स्कूली शिक्षा किसी भी व्यक्ति के ता जिंदगी काम आने वाली उपलब्धि है। विभिन्न आयु के बीच हर व्यक्ति कभी ना कभी अपने स्कूल स्कूली दिन और अपने स्कूल के शिक्षकों को याद करता है। अच्छे पल भी याद करता है और कठिन समय को भी याद करता है ऐसे में प्रयास विद्यालय किसी भी छात्र छात्रा के प्रारंभिक शिक्षा से लेकर रोजगार उन्मुखी पाठ्यक्रमों के माध्यम से छात्रों की पूरी शिक्षा को संवारने का काम कर रहा है । कार्यक्रम में मौजूद सिविल लाइन थाना प्रभारी ने छात्र छात्राओं के बीच जागरूकता आत्मनिर्भरता और आत्मरक्षा के बिंदुओं पर प्रकाश डाला वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम में 1,000 से अधिक छात्र-छात्राओं के अभिभावक मौजूद थे अपने अभिभावकों के सामने छात्रों ने कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती संदीपा साहू, शांति मानिकपुरी, महमीज परवीन ने खासी मेहनत की कार्यक्रम में विद्यालय परिसर के सभी अधिकारी कर्मचारियों का पूरा सहयोग रहा। कार्यक्रम में अतिथि विंकू भाटिया ने भी सफलता के फार्मूले बताएं। अतिथि विनोद पांडे, डॉ अपूर्व तिवारी ने अपने विचार व्यक्त किए प्राचार्य डॉक्टर पद्माकर एवं कोऑर्डिनेटर विक्की सोनी के कुशल मार्गदर्शन में वार्षिक उत्सव में सभी कार्यक्रम संचालित हुए स्कूल प्रबंधन के सी ई ओ सचिन यादव ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।