No icon

24hnbc

निजी विद्यालयों में प्रवेश हेतु आवेदन 10 फरवरी तक

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 13 जनवरी 2023। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान अनुसूचित जाति एंव जनजाति वर्ग के छात्र-छात्रों को आदिम जाति तथा अनसूचित जाति उत्कर्ष विद्यार्थी योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 में राज्य के उत्कृष्ट निजी विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 12 मार्च 2023 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक लिखित परीक्षा का आयेाजन किया गया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2023 तक है।
आवेदन करने के लिए छ.ग. के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के स्थायी जाति प्रमाण पत्र धारक ऐसे प्रतिभावान छात्र एवं छात्राएं जो छ.ग. में संचालित किसी मान्यता प्राप्त शाला में कक्षा 5 वीं में नियमित अध्ययनरत हो। जिन्होंने कक्षा चैथी की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक या समग्रेड प्राप्त किया हो। जिनके पालक की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक न हो तथा जो ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, नगर पंचायत क्षेत्र के विद्यालयों में अध्ययनरत हो आवेदन कर सकते है। राज्य अंतर्गत छात्र एवं छात्रा जिस जिले का मूल निवासी हो उसी जिले में आवेदन करने की पात्रता होगी। मूल निवास जिले से भिन्न जिले में किये गये आवेदन मान्य नहीं होगा। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं नियमावली की जानकारी संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। विद्यार्थी द्वारा अध्ययनरत शाला में आवेदन पत्र जमा किया जाएगा। योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी विभाग के वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in से प्राप्त किये जा सकते है।

A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: Cannot load module 'memcached' because required module 'igbinary' is not loaded

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: