No icon

24hnbc

प्रयास के विरुद्ध जांच आदेश के बावजूद क्यों नहीं हो रही जांच

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, नवंबर 25। 
 
जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश को उन्हीं के अधीनस्थ कितनी गंभीरता से लेते हैं इस बात का अंदाज, प्रयास पब्लिक स्कूल के संदर्भ में जांच आदेश के बावजूद जांच नहीं हो रही है। 7/11 को जिला शिक्षा अधिकारी ने, जांच आदेश दीया उन्होंने प्राचार्य शासकीय बहुउद्देशीय माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य एवं शासकीय हाई स्कूल मोपका के प्राचार्य को प्रयास पब्लिक स्कूल के विरुद्ध जांच का आदेश दिया। जारी पत्र में कहा गया है कि जांच प्रतिवेदन 1 सप्ताह के भीतर स्पष्ट अभिमत के साथ तथ्यात्मक प्रतिवेदन सहित इस कार्यालय को उपलब्ध कराएं, पर आज 25 नवंबर तक इस संदर्भ में कोई प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया है। 
गौरतलब है कि प्रयाग पब्लिक स्कूल में लगभग 2 माह पहले 11वीं कक्षा में अध्ययनरत एक छात्र को वहां के प्राचार्य ने रात को 11:00 बजे के बाद स्तंभ से पीटा था उस संदर्भ में थाना सरकंडा में एफ आई आर भी दर्ज हुई थी बाद में प्रयास पब्लिक स्कूल की और वहां संचालित हॉस्टल की विभिन्न बिंदुओं पर शिकायत हुई जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं पर जांचकर्ताओं द्वारा इस संदर्भ में प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया जा रहा है इस संदर्भ में जब जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जांच अधिकारियों का नंबर मांगा गया तो उन्होंने देने से इंकार कर दिया। लगता है कि संपन्न निजी पब्लिक स्कूल को अपने स्तर पर बचाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कुछ लोग सक्रिय हैं।