No icon

24hnbc

प्रेस क्लब के चुनाव में संस्था का सम्मान से लेकर जमीन और पुत्र-पुत्री का विवाह तक बना घोषणा का मुद्दा

24hnbc.com
बिलासपुर, 18 सितंबर 2022।
बिलासपुर प्रेस क्लब का चुनाव मतदान 21 सितंबर को है, के लिए सभी प्रत्याशी समिति के सदस्यों के पास वोट मांगने जा रहे हैं। उम्मीदवारों के अपने अपने दावे हैं, कुछ मतदाताओं ने अपना दबाव समूह भी बना डाला है और उन्होंने इसे भूमिहीन पत्रकार नाम दिया है। उम्मीदवारों के घोषणा पत्र को देखकर लगता है कि जमीन, मकान, स्वास्थ्य, पुत्र-पुत्री की शिक्षा एवं विवाह, सम्मान निधि, आकस्मिक निधि जैसे मुद्दे चर्चा में है। कुछ मुद्दे घोषणा पत्र का विषय नहीं बन रहे हैं पर पुराने सदस्यों के बीच चर्चा में उठ रहे हैं उनमें सबसे जरूरी मुद्दा प्रेस क्लब की विश्वसनीयता, संस्था का सम्मान, पत्रकारिता का स्तर और संस्था में सदस्यता के पैमाने।
प्रेस क्लब बिलासपुर का चुनाव नियम अनुसार हर 2 वर्ष में होना चाहिए, पर पिछले कई सालों से यह क्रम टूटता रहा। एक वर्ग क्रम टूटने के लिए दूसरे को जिम्मेदार ठहरता है जबकि वास्तविकता यही है कि समय पर चुनाव न करना समिति के पदाधिकारी की सामूहिक आदत हो गई है इसके पीछे कारण कोई भी हो सकता है। पर पद मिलने के बाद उससे चिपके रहना अब बीमारी बनकर उभर गया। समिति में आय व्यय के लिए नियम अनुसार उप पंजीयक समिति आय व्यय की जानकारी जमा होनी चाहिए पर इसमें कई अनियमितता हुई है। समय-समय पर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने अपनी मद से घोषणाएं भी की। भवन के रिनोवेशन के लिए काम भी हुए पर इनमें पारदर्शिता का अभाव रहा।
इन सबके बीच प्रेस क्लब का यह चुनाव इस अर्थ में इस अर्थ में भिन्न है कि पहले चुनाव हो जाने के बाद कोई ना कोई पक्ष न्यायालय चल देता था पर इस बार तो सामान्य सभा के बाद से ही प्रेस क्लब के दस्तावेज पीठासीन अधिकारियों के पास बिलासपुर रायपुर और उच्च न्यायालय तक घूम रहे हैं और एक पूर्व अध्यक्ष ने अभी तक चुनाव पर स्थगन की उम्मीद छोड़ी नहीं है।

A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: Cannot load module 'memcached' because required module 'igbinary' is not loaded

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: