No icon

24hnbc

सात माह से बंद था नर्मदा कुंड, अब मिली स्नान की अनुमति 

कोरोना की वजह से जब लाकडाउन पूरे देश में लागू हुआ तो जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक स्थित नर्मदा मंदिर और नर्मदा उद्गम स्थल कोटि तीर्थ पर श्रद्धालुओं के जाने पर प्रतिबंध कर दिया गया था। मंदिर के खोले जाने के बाद अब नर्मदा कुंड जहां श्रद्धालु दर्शन के पूर्व डुबकी लगाया करते थे अब इस स्थान को भी नगर परिषद ने प्रशासनिक अनुमति मिलने के बाद खोल दिया है

अमरकंटक नर्मदा माता मंदिर के समीप कोटि तीर्थ नर्मदा कुंड स्थल है जहां उद्गम स्थल से पवित्र नर्मदा की धार पहुंचकर एकत्र होती है और इस स्थान पर नर्मदा जल का भराव बना रहता है यहीं पर अमरकंटक मां नर्मदा के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु दर्शन के पूर्व नर्मदा कुंड में स्नान करते डुबकी लगाते हैं। मार्च के अंतिम सप्ताह जब कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ रहा था तो जिला प्रशासन ने नर्मदा मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था और संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए नर्मदा कुंड में स्नान हेतु रोक लगा दी थी। लॉकडाउन समाप्त होने के बाद मंदिर खोले जाने के निर्देश उपरांत कोविड नियमों के तहत नर्मदा मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल तो दिया गया किंतु कुंड पर स्नान की अनुमति नहीं दी गई अब सात माह बाद प्रशासनिक अनुमति के बाद नगर परिषद अमरकंटक ने इस स्थान पर लगे ताले को खोल दिया है।