No icon

24hnbc

अन्य की शरण में वही जाए जिसे अपने संत पर भरोसा नहीं

24hnbc.com
बिलासपुर, 1 अगस्त 2024।
जिसका डर था वही हुआ भारतीय जनता पार्टी और उसके नेता धर्मांतरण को लेकर हमेशा विवादास्पद बयान देते हैं, हाल ही में बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ भवन में ही एससी वर्ग के एक नेता सुरेश दिवाकर ने 1 न्यूज़ चैनल में दावा कर दिया कि यदि समय रहते उनकी नहीं सुनी गई तो लाखों की संख्या में एससी वर्ग के नागरिक बुद्धिस्ट हो जाएंगे। आरएसएस और उसके आईडियोलॉजी को मानने वाले हिंदू धर्म को दो धर्म से ईसाई और मुस्लिम से खतरा बताते रहे पर दिवाकर जिस तरीके की बात कर रहे हैं वह गंभीर संकेत देता है। यह केवल वोट की राजनीति नहीं है इस तरह के धर्म परिवर्तन से आरक्षण का लाभ भी क्षतिग्रस्त नहीं होता। जून माह के प्रथम सप्ताह में बलौदाबाजार जिले में जो आग लगी उससे तत्काल तो कलेक्टरेट जला पर अन्य कहां-कहां क्या-क्या जलेगा और जल रहा है यह ऐसे ही पता चलेगा। 
सतनामी समाज के युवा नेता टाकेश्वर पाटले जो मिनीमाता समिति के संरक्षक भी हैं इस संदर्भ में रहते हैं कि बरसों पूर्व समाज के धर्मगुरु संत शिरोमणि गुरु घासीदास जी ने ज्ञान प्राप्ति पक्ष जीवन के जो सूत्र दिए वे मानव को मानव से जोड़ते हैं और जीवन जीने की कल बताते हैं इन सूत्रों को जीवन में उतारने से अन्य किसी कर्मकांड या सिद्धांतों की जरूरत ही नहीं बचती समाज के कुछ सदस्य अपने राजनीतिक स्वार्थों के कारण दिवाकर जैसे बात करते हैं।