No icon

24hnbc

बंद पड़ी घड़ी और ना चलने वाली झाड़ू कौन भरता है इसमें हवा

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 25 मई 2023। शहर की राजनीति में दो ऐसे राजनीतिक दल हैं जो काठ की हांडी को बार-बार चढ़ाने की जुगत में है। यह जानते हुए भी कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती पर दोनों युवा जाने किस मुगालते में स्वयं को राजनीति की अंधी गलियों में झोंक रहे हैं। इन लाइनों से यदि पाठकों को इन दो राजनीतिक दलों का परिचय प्राप्त ना हो रहा हो तो नाम स्पष्ट करना जरूरी है पहला घड़ी यह वाशिंग पाउडर नहीं है। ये स्वयं को राष्ट्रवादी कहते नहीं थकते छत्तीसगढ़ में इस घड़ी का पदार्पण 2002 में हुआ था तब से इस घड़ी में जाने कितनी बैटरी लगी निकली लगी और कुछ तो लगे लगे लिक कर गई। पद किसी बैटरी में दम नहीं निकली की घड़ी के मिनट, घंटे के कांटे को तो छोड़िए सेकंड का कांटा भी हिला सके ऐसी कठिन घड़ी को एक बंगाली बाबू चलाने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में एक बड़े होटल में उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन किया इस कार्यक्रम की फोटो को देखकर लगता है कि कार्यक्रम में कार्यकर्ता से ज्यादा पत्रकार मौजूद थे। इसके दो ही कारण हो सकते हैं या तो लेन देन जमकर चल रहा है या दूसरा कारण नहीं चल रहा है। जब भी मीडिया बंधुओं को पता चलता है कि घड़ी का कार्यक्रम कहीं आयोजित है सब अपने खुन्नस और हिसाब को लेकर पहुंच जाते हैं तभी दूसरे दिन कार्यक्रम से ज्यादा उसकी विफलता का समाचार प्रकाशित होता है। इसके बाद चर्चा झाड़ू की यह झाड़ू अब पदयात्रा पर निकली है झाड़ू के दो चर्चित चेहरे बिलासपुर में हैं एक पर आंदोलन जीबी होने का ठप्पा लग चुका है और दूसरे पर प्रबंधन किसी का नेतागिरी किसी की का ठप्पा लगा है। हाल ही में विधानसभा टिकट के चक्कर में यह चेहरा दुबारा सक्रिय हुआ है और फिर से बैनर पोस्टर पर दिखाई दे रहा है। रेलवे क्षेत्र में पदयात्रा की चर्चा इस बात को लेकर है कि इस महिला नेत्री की रैली में रेलवे के कर्मचारी सक्रिय हिस्सा ले रहे हैं जो सिविल सेवा नियमों के खिलाफ है। बताया जाता है कि महिला नेत्री के सम्माननीय जीवनसाथी केंद्र सरकार के सार्वजनिक उपक्रम की नौकरी करते हैं कभी पता चलता है कि वे एक केवल कंपनी में ठेकेदार है कुछ कहा तो यह भी दावा है कि नौकरी में होते हुए छुट्टी लेकर जीवनसाथी जिस सार्वजनिक उपक्रम की नौकरी करता है वहीं पर कैंटीन की ठेकेदारी भी करता है और सार्वजनिक उपक्रम में जब कैंटीन की टेंडर नोटिस और ठेकेदार की जानकारी सूचना के अधिकार के तहत मांगी जाती है तो जन सूचना अधिकारी उसे सार्वजनिक हित में ना होना कहकर प्रदान नहीं करता। विधानसभा टिकट का यह दावेदार सार्वजनिक उपक्रम के अस्पताल में संविदा नियुक्ति में था पर पत्रकार बंधु अस्पताल में भी बाइक लेने पहुंचने लगे कहा जाता है कि इसी कारण अस्पताल ने उन्हें संविदा नियुक्ति से मुक्त कर दिया पर राजनीति की हूचक इन्हें इस मैदान से दूर नहीं होने देती। बिलासपुर में दो बड़े राजनीतिक दलों के अतिरिक्त सभी किसी की नहीं चली कहते हैं एक कांग्रेस की बी टीम है और दूसरा भाजपा की बी टीम ऐसे में जब तक कांग्रेस भाजपा के द्वारा गुब्बारे में हवा भरी जाती रहेगी ये दोनों युवा अपना करतब दिखाते रहेंगे। पर बैकग्राउंड में यह गाना सुनाई नहीं देगा जितनी चाबी भरी . ....... उतना चले.... । 

A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: Cannot load module 'memcached' because required module 'igbinary' is not loaded

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: