No icon

24Hnbc

जैसे ही छूटा शोभराज ठगों के आ गए अच्छे दिन

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 21 मार्च 2023। कुछ दिन पूर्व ही नेपाल से चार्ल्स शोभराज की रिहाई हुई हमें तो तभी लग गया था कि अब ठगों के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं शो बात सही साबित हुई। किरण पटेल से लेकर मेहुल चौकसी तक सबको सफलता मिल रही है पर हम सरकार की कुछ योजनाओं की बात करते हैं यह योजनाएं भी ठगी का अनुपम उदाहरण है। केंद्र सरकार ने टॉप नाम की एक योजना लांच की कहने की जरूरत ही नहीं है कि देश में योजना लांच करने का काम एक ही व्यक्ति के पास है तो टॉप भी उन्हीं ने लांच किया। टी से टेमेटो, पी से पोटैटो इन तीन फसलों के उचित दाम रखरखाव जिससे किसानों को लाभ हो इस योजना का उद्देश्य था । पर एक ही सीजन में प्याज, टमाटर, आलू आपके हमारे घर पर भले ही ₹20 किलो से नीचे ना आ रहा हो किसान को ₹2 किलो भी नहीं मिल रहा। उसके बाद केंद्र सरकार ने एक और योजना लांच कर दी, अबकी बार टॉप का उन्नत संस्करण बेहतर होगा वर्जन बोले टोटल लांच हुआ और इसके तहत सरकार ने 22 फसलों को शामिल किया है। किसान समझ ले आने वाले समय में 22 उत्पाद उनकी जान लेने तैयार है। 
देश की आबरू विदेश में खराब करना गलत है पर देखना यह पड़ता है कि वह कर कौन रहा है यदि देश की आबरू विदेश में खराब करने का काम प्रधान सेवक करें तो वह इवेंट है यदि कोई दूसरा कर दे तो अपराध है। एनएसओ की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 15 से 29 आयु वर्ग का युवा 39 करोड़ की संख्या में है जिसमें से 13 से 14 करोड़ निठल्ले ठल्लहा बैठे हैं और यह ही व्हाट्सएप में ज्ञान प्राप्त करके वोट देने से लेकर ट्रोल आदमी तक का काम करते हैं । एक रिपोर्ट बताती है कि देश में 11955 आईटीआई है। ₹132000 प्रति छात्र खर्च होने से इन्हें ट्रेडिंग मिलती है। 10000 ट्रेंड युवाओं में से एक को काम मिलता है इसका एक बड़ा कारण आईटीआई में चल रहे पुराने कोर्स हैं। पर यह ठगी नहीं माना जाता इसे स्किल इंडिया कहते हैं। देश में हर साल 38000 लोग पीएचडी कर रहे हैं इस मामले में इंडिया चौथे नंबर पर हैं। उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग में मैसेंजर का पद निकला 3700 पीएचडी धारकों ने आवेदन किया 28000 पोस्टग्रेजुएट ने आवेदन किया 50,000 स्नातक भी शामिल हुए और इस पद की शैक्षणिक योग्यता पांचवी पास, साइकिल चलाना जानता हो थी। पर जो सच बोल दे वह देशद्रोही और जो सुबह से लेकर शाम तक देश को झूठ के बताते बाटे वह प्रधान सेवक, स्किल इंडिया का तीसरा फेस समाप्त हो गया हर फेस पर 18800 करोड रुपए खर्च हुए एक व्यक्ति को स्किल करने पर ₹16000 खर्च हुए कुल मिलाकर 1 करोड़ 24 लाख लोगों को स्किल बना दिया गया पर इसमें से प्रति दस में से एक को भी रोजगार नहीं मिला। यह स्थिति तब है जब स्किल इंडिया के प्रमाण पत्र धारक को यदि बैंक कर्जा भी दे देती है तो उसे रोजगार दे देना माना जाता है। तो स्किल इंडिया भी झूठ बोलने की कुशलता हो गया। इसी बीच कानून मंत्री की एक नई समस्या शुरू हो गई है एंटी इंडिया गैंग जिसमें उन्हीं के बताए अनुसार कुछ जज शामिल हैं। कुछ ही दिन में इस एंटी इंडिया गैंग में कुछ सेन्य अधिकारी भी शामिल हो जाएंगे क्योंकि वे सच बोलने लगेंगे । सरकार के पास एक 28000 करोड रुपए सेना को वन रैंक वन पेंशन देने नहीं है। दिल्ली पुलिस की परेशानी बढ़ जाएगी आज नहीं तो कल उन्हें कानून मंत्री के घर जाना पड़ेगा क्योंकि एंटी इंडिया गैंग के जस्टिस सदस्यों का नाम वे ही बता सकते हैं हम फिर कह रहे हैं नेपाल से चाल्स शोभराज छूटा तो ठगों के अच्छे दिन आ गए।