
24hnbc
पूरी व्यवस्था दामाद जी के पेटीकोट में
24hnbc.com
बिलासपुर, 19 जून 2024।
18 जून को सरकारी दामाद का जलवा देखे ही बना पूरा प्रशासन दामाद जी के पेटीकोट में, एक साल पूर्व जो प्रशासन जनसुनवाई के विरोधियों के लिए चाय नाश्ता का प्रबंध कर रहा था आज वहीं प्रशासन जनसुनवाई का विरोध करने वालों को डंडे से खदेड़ रहा था। जिसे डंडे की भाषा समझ नहीं आई उसके लिए विभिन्न थानों में अपराध पंजीबद्ध होने की सूचना थी। उदाहरण के लिए एक माह पूर्व कोटा ब्लॉक के ग्रामीणों को दिलीप अग्रवाल नाम का सामाजिक कार्यकर्ता बिलासपुर कलेक्ट्रेट लाया था तो लोहर्सी एसीसी प्लांट की जनसुनवाई में उसे अंदर जाने ही नहीं दिया गया, बताया जाता है कि इंजीनियर रामनाथ जीतपुरे को एक टी आई किशोर केवट ने पहले पूछा तुम्हारी जमीन कंपनी में फंसा है.... हां उत्तर पर बोला पर्ची दिखाओ खसरा-नक्शा दिखाओ बाद में वहां उपस्थित बच्चों से उसकी पहचान कराई। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बिलासपुर जिले में डबल इंजन नहीं 2 X 2 की सरकार है। पहला पीएम - सीएम दूसरा डिप्टी सीएम और सांसद तमाम जनप्रतिनिधि जो चुनाव में गारंटी देते घूम रहे थे वे सब अब स्वागत करते हुए बिलासपुर के विकास के माध्यम से बर्बादी का सपना दिखा रहे हैं। क्या पर्यावरण विभाग, क्या राजस्व विभाग, क्या पुलिस विभाग सब की हैसियत दामाद के दरबार में चपरासी के बराबर थी। किस पर कितना भोकना है किसे काटना है, सब तय है। मीडिया को भी नजराना देकर तौला गया यही कारण है कि बड़े दैनिक अखबारों में मस्तूरी लोहर्सी जनसुनवाई का समाचार सकारात्मक दो कालम में निपटाया गया।