
24hnbc
सच कहना अपराध तो मैं अपराधी राहुल गांधी को सजा से यही निकलेगी ध्वनि
24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 23 मार्च 2023। गुजरात के जेएमएम कोर्ट से आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष वायनाड के सांसद राहुल गांधी को 2 साल की सजा पड़ गई। यह सजा उन्हें कोर्ट ने मानहानि 499 आईपीसी सेक्शन के तहत चल रहे मानहानि केस में सुनाई।
पूरा मामला वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव का है सूरत जिले के एक क्षेत्र में, आम जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था सब चोरों का नाम मोदी क्यों होता है उदाहरण के लिए उन्होंने नीरव मोदी, ललित मोदी के नाम भी गिनाए थे। इस पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने मानहानि का प्रकरण दर्ज कराया था। पिछले कुछ दिनों से जिस तरह सरकार राहुल गांधी की संसद सदस्यता के पीछे पड़ी है ऐसा लगता है कि कोर्ट के द्वारा दी गई सजा उसी का इंप्लीमेंटेशन है मानहानि के ऐसे बहुत कम प्रकरण होते हैं जिसमें आरोपी को सजा हो जाए 499 आईपीसी में ही तीन अपवाद का जिक्र है। जिनके होने पर मानहानि होने का प्रकरण नहीं बनता। पहला आरोप पब्लिक की अच्छाई के लिए हो, पब्लिक सर्वेंट पर आरोप हो और तीसरा कंटेंट पब्लिक के लिए प्रश्ननात्मक हो इस व्यवस्था के बावजूद जेएमएम कोर्ट को लगा कि राहुल गांधी ने मानहानि कर दी हैं और उन्हें 2 साल की सजा सुना दी। ये इस धारा के तहत दी जा सकने वाली अधिकतम सजा है। साथ ही कन्वैक्शन पर 30 दिन का समय देते हुए जमानत भी दे दी। लिहाजा सजा सुनाए जाने के बाद राहुल गांधी जेल जाने से बच गए सजा की घोषणा होने के बाद से ही मध्य प्रदेश, राजस्थान , छत्तीसगढ़ जैसे कई स्थानों से राहुल गांधी के पक्ष में प्रदर्शन के समाचार आने लगे हैं इतना ही नहीं विपक्ष के सभी बड़े नेताओं ने इसे लोकतंत्र का गला घोटना कहा है। बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि अब तो स्पष्ट है कि प्रधान सेवक सीधे-सीधे तानाशाही कर रहा है और चुनाव प्रचार के दौरान स्वयं तो घूम घूम कर समाज की, देश की, नेताओं का परिहास करता है अपमान करते हैं भद्दे कमेंट करते हैं और यदि कोई दूसरा सरकार की आलोचना में एक शब्द भी बोलता है तो वे या उसके चेले कोर्ट कचहरी के माध्यम से डराने का प्रयास करते हैं। अब तो मानहानि में सजा भी दी जाने लगी एक ही चीज कही जा सकती है, संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ। इसी मुद्दे पर बिलासपुर महापौर सहित कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं ने राहुल गांधी के पक्ष में बयान दिए हैं।
एनसीपी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा सवाल मानहानि में सजा दे देने का नहीं है मुद्दा उससे बड़ा है। यदि सत्ता पक्ष की नियत ऐसी ही है तो आप मैं कोई भी निष्पक्ष पत्रकार जो लिखने की हिम्मत करेगा, पूछने का माद्दा रखेगा उसे सत्ता में बैठी बीजेपी इसी तरह कुचल देगी। शो आप हम सब एक होकर ऐसी तानाशाही वाली राजनीतिक पार्टी को सबक सिखाएं अन्यथा देश में एक दलीय लोकतंत्र के लिए तैयार रहे क्या राहुल गांधी को सजा सुना कर हिंदू राष्ट्र अपना जयघोष करेगा।