No icon

24hnbc

बिशप बोर्ड ऑफ एजुकेशन की जमीन होगी नीलाम

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 23 जनवरी 2023। मिशन कंपाउंड स्थित बिशप बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया की बेशकीमती जमीन की नीलामी के लिए लग गई है। ईओडब्ल्यू के छापे के बाद बिशप पीसी सिंह कातिल इसमें भरभरा कर टूट गया है। संस्था से जुड़ी 1 लाख 70 हजार 328 फिट जमीन का प्लीज समाप्त हो चुका है। नवीनीकरण हुआ नहीं था और बिशप सिंह ने नियम विरुद्ध तरीके से इस भूमि पर व्यावसायिक निर्माण कर उन्हें किराए पर चढ़ा दिया था। किसी में बैंक, किसी में भारतीय खाद्य निगम का कार्यालय और चर्च का संचालन हो रहा था। शासन इन सभी को अपने कब्जे में ले लिया और लोग परी संपत्ति विभाग के माध्यम से इसके नीलामी की जा रही है। कुल भूमि में से प्रथम चरण में 2594 और 1709 वर्ग मीटर भूमि को ई नीलामी के लिए रखा गया है इसका आरक्षित मूल्य ही क्रमशः 15 करोड़ 65 लाख, 11 करोड़ 84 लाख रुपए है। ऑनलाइन बिडिंग मैं अभी से जानकारी लेने वाले आ गए हैं। इसके पहले बर्न कंपनी की जमीन की नीलामी हुई थी आरक्षित मूल्य 172 करोड़ से बोली शुरू होने पर 311 करोड़ पर समाप्त हुई। इस राशि से महाधिवक्ता कार्यालय की नई बिल्डिंग, 100 बिस्तर का अस्पताल, एक मॉडल स्कूल तथा कलेक्टर कार्यालय की रिपेयरिंग का काम होगा। 17 जनवरी को पीसी सिंह को न्यायालय से जमानत मिल गई थी 21 जनवरी को ही ईडी की टीम जबलपुर पहुंच गई और उन्होंने बर्खास्त बिशप के खिलाफ फेमा के तहत मामला दर्ज कर लिया है, कारण और ईओडब्ल्यू ने जब बिशप के कार्यालय पर छापा मारा तब उनके घर से बड़ी मात्रा में डालर और पॉइंट बरामद हुए थे ऐसे में अब की बार पीसी सिंह की दोबारा गिरफ्तारी केवल समय की बात है।