No icon

24hnbc

3 माह में भी पुलिस सुराग नहीं लगा पाई, भवर गणेश मूर्ति का

24hnbc.com
समाचार :-
बिलासपुर, 22 नवंबर 2022। 25 अगस्त 2022 को मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत भवर गणेश की मूर्ति चोरी हुई मूर्ति का पुरातात्विक महत्व है 100 साल पुराने मंदिर से चोरी हुई यह ग्रेनाइट की मूर्ति का आज तारीख तक कोई पता नहीं चल पाया है। कुछ लोगों का मानना है कि मस्तूरी ब्लाक के ही कुछ कथित प्रभावशाली लोगों ने इस मूर्ति चोरी के पीछे भूमिका निभाई है। मूर्ति 3 फीट ऊंची है और वजन में 65 किलो की है। वर्ष 2003 में भी इस मूर्ति की चोरी हुई थी जब देव किरारी गांव में ब्रह्मा जी की मूर्ति चोरी हुई और पुलिस बड़ी सरगर्मी से इस मूर्ति की तलाश कर रही थी तब भंवर गणेश की मूर्ति बरामद हो गई। 2007 में फिर इस मूर्ति की चोरी हो गई, 2016 में भी एक बार मूर्ति चोरी का प्रयास हुआ था असल में इटावा पाली स्थित यह मंदिर पिछले कुछ साल से असामाजिक तत्वों का डेरा बन गया है और इसी कारण इस मूर्ति चोरी के पीछे किन लोगों का हाथ है इसका पता नहीं चल पा रहा है। मूर्ति चोरों के बाजार में भंवर गणेश प्रतिमा का आकलन करोड़ों में होता है, और यही कारण है कि इस मूर्ति की चोरी बार-बार हो रही है। 
ऐसा माना जाता है कि जैसे-जैसे समय बीतेगा इस मूर्ति के छत्तीसगढ़ उसे बाहर जाने की संभावना बढ़ने लगेगी।