No icon

24hnbc

पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत पकड़ी गई मध्यप्रदेश की शराब, थानों पर उठे प्रश्न

24hnbc.com
समाचार :-
बिलासपुर, 18 नवंबर 2022। 17 तारीख को आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम मनवा थाना पचपेड़ी में अवैध शराब निर्माता 21 साल के एक युवक को पकड़ा । उसके पास से मध्य प्रदेश निर्मित गोवा स्पेशल महुआ से बनी कच्ची हाथ भट्टी वाली शराब, स्प्रिट, यीस्ट, गुड पकड़ा गया। आरोपी विकास महिलांगे को आबकारी एक्ट में पकड़ कर जेल भेजा गया। गोवा विस्की की दो बोतलें पकड़ी गई है उन पर फॉर सेल इन मध्यप्रदेश का रेपर चिपका है बड़ी मात्रा में ढक्कन और होलोग्राम भी मिला है। पचपेड़ी थाना के मनवा ग्राम में मध्यप्रदेश की शराब पकड़ी जाए तो आसपास के थानों की कार्यप्रणाली पर संदेह गहराता है। पचपेड़ी थाना क्षेत्र के 40 गांव में से 20 आदतन अवैध शराब धंधा करने वाले बन गए हैं लगभग 110 लोग नामजद हैं। कभी एकाध पकड़ा जाता है तो था ना पहुंचने के पहले सौदेबाजी की खबरें आने लगती हैं। थाने तक पहुंच गया तो माना जाता है सेटिंग नहीं हो पाई अन्यथा अधिकतर मामलों में या तो पकड़ी गई दारू छोड़ दी जाती है या फिर इतना मामला बनता है कि आरोपी को थाने से ही मुचलका दे दिया जाए। काफी दिनों के बाद 17 तारीख को बड़ी मात्रा में शराब पकड़ा जाना यह इशारा करता है कि पुलिस की कार्यप्रणाली भले ना बदली हो आबकारी विभाग सक्रिय हो गया है । इस रोड के नदी किनारे के गांव में कच्ची शराब के गड्ढे जगह-जगह खुदे पड़े हैं । कुछ लोग तो अवैध शराब और गांजे की तस्करी के लिए बकायदा नई कार लेकर धंधे पर उतारू हो गए हैं। ऐसे में पचपेड़ी थाना पुलिस हाथ पर हाथ रखकर केवल 3 पन्नों की लाल पेन से दर्ज सूची पर काम करती दिखाई देती है।