No icon

24hnbc

इलाज में लापरवाही की शिकायत खबर पर विभाग ने लिया संज्ञान

24hnbc
समाचार -
बिलासपुर, 17 मई 2023। वेबसाइट और दैनिक अखबार में छपी खबर के आधार पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर ने प्रथम अस्पताल के संचालक कोअपने कार्यालय अपने कार्यालय बुलाकर मरीज के अस्पताल में उपलब्ध दस्तावेज रखने निर्देशित किया। 8 मई 2023 को सोम दास मानिकपुरी, निवासी ग्राम सोन ने पुलिस अधीक्षक बिलासपुर और कलेक्टर बिलासपुर के सामने प्रस्तुत होकर व्यवस्था अस्पताल के संचालक पर गंभीर आरोप लगाए थे। शिकायतकर्ता ने अपने पत्र में बताया था कि 15 अप्रैल को उन्होंने अपने पिता एवं भाई जो एक रोड एक्सीडेंट में घायल हो गए थे को स्वास्तिक अस्पताल में उचित इलाज ना होने पर प्रथम अस्पताल में भर्ती किया। और बाद में समस्याएं बढ़ती चली गई उन्होंने इस बात की भी शंका जाहिर की थी कि मृतक के शरीर से शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग गायब हो सकता है अतः पूरी जांच की जाए। 
इस खबर को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने अस्पताल संचालक को बुला लिया और इलाज के दस्तावेज मांग लिए हैं। इसी घटना की शिकायत आवेदक ने मुख्यमंत्री से की यह भी बताते हैं। कोविड के समय एक अखबार में इसी अस्पताल द्वारा मैरिज से अधिक बिल वसूल लेने की भी खबर प्रमुखता से लगाई थी जिस पर तत्कालीन एसडीएम बिलासपुर देवेंद्र पटेल ने मरीज के पक्ष को सुनने के बाद पाया था कि अस्पताल ने जिला प्रशासन के द्वारा निश्चित की गई दर से अधिक शुल्क वसूला है, और अस्पताल प्रबंधन ने मरीज को अतिरिक्त शुल्क वापस किया था।