No icon

24hnbc

रक्तदान शिविर के लिए युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 13 नवंबर 2022। शहर के एनजीओ जज्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी ने बिलासपुर पुलिस के साथ बड़ा रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगता है कि दोपहर 2:00 बजे तक 300 युवा रक्तदान के लिए पंजीयन करा चुके थे। रक्तदान शिविर में जिला औषधि विक्रेता संघ, ओम लाइफलाइन मेडिकोज, प्राची मेडिकल जैसे संस्थानों का भी सहयोग रहा। रक्तदान करने वाले सभी युवाओं को होने के परिवार सहित स्वास्थ्य सुविधा कार्ड दिया गया जिसके तहत दवाई एवं मेडिकल जांच पर विशेष छूट प्राप्त किया जा सकता है। रक्तदान शिविर के लिए सुबह 10:00 बजे से ही युवा बिलासपुर पुलिस कंट्रोल रूम के पास एकत्र होने लगे थे शिविर की सफलता के लिए पारुल माथुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का योगदान विशेष रहा। 
जीवन में प्रथम बार रक्तदान कर रहे रमन यूनिवर्सिटी के बीबीए पाठ्यक्रम के छात्र प्रखर दुबे ने बताया कि उनके लिए रक्तदान का प्रथम अनुभव बेहद सुकून देने वाला रहा। साथ ही उन्हें लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन पत्र भी भरवा लिया गया रक्तदान करने वाले युवाओं के लिए स्वल्पाहार की विशेष व्यवस्था थी।