No icon

24hnbc

चित भी मेरी पट भी मेरी संदर्भ 2000 का नोट

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 20 मई 2023 । पुरानी कहावत है चित भी मेरी पट भी मेरी खड़ा सिक्का मेरे बाप का 2000 के नोट पर यह एकदम खरा उतरता है। बातें और तथ्य पर बात करें उसके पहले एक चीज याद रखें डरे हुए नागरिकों से मरा हुआ लोकतंत्र पैदा होता है। अतः घर छोड़ दें 19 तारीख को शाम लगभग 7:30 बजे खबर पढ़ी 2000 का नोट ले आओ बैंक में अब इन्हें बाजार में स्वीकार नहीं किया जाएगा। मुझे और मेरे जैसे कई हजार लोगों को 2000 का नोट चीफ वाला नोट देखे हुए लंबा वक्त हो चुका है। खबर पढ़ी एक ही नजर में समझ आ गया रुपए के माध्यम से वर्चस्व बनाने की जुगत है इसलिए सितंबर तक का वक्त दिया जा रहा है। अक्टूबर के पहले 10 दिन में तो आचार संहिता लागू हो जाएगी देश के 3 बड़े राज्य में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में चुनाव है इस समय तक 2000 के नोट की विजनलेस नीति पर लिखने की कोई इच्छा नहीं थी। 
सुबह अपने पैट को घुमाने जा रहा था एक भक्तों से नमस्कार हुआ उन्होंने जोरदार प्रश्न उछाला क्या ब्रेकिंग है बॉस हमने कहा सब सामान्य है। तब उन्होंने फिर कहा अरे 2000 का नोट बंद हो गया हमने कहा आखरी बार कब देखा था तो नाराज हो गए, कहां अपनी सोच को बदलिए साहब ने मास्टर स्ट्रोक चला है हम पूछ रहे हैं। हम चुप रहे पर सोच लिया कि 2000 का नोट बंद हो या इसे भाजपाई नोट वापसी कहें अब तथ्यात्मक तरीके से विजनलेस लोगों की पोल पट्टी तो खोलनी ही पड़ेगी। भारतीय मुद्रा इतिहास में 2000 के नोट की भूर्ण हत्या का यह पहला मामला है अभी तो यह नोट केजी 1, केजी 2 मैं भी नहीं पहुंचा है और मात्र 6 साल 6 महीने की आयु में इसकी हत्या का फरमान जारी हो गया। अब तो भारतीय मुद्रा से भरोसा ही उठ रहा है देश तेजी से वस्तु विनिमय की अंदर जा रहा है यही है विजनलेस लोगों का कैशलेस कॉन्सेप्ट ऐसा एनसीपी के प्रदेश प्रवक्ता निलेश बिसवास का मानना है। 
उन्होंने बड़े ही आंकड़ों के साथ बताया की 2000 के 1 लाख करोड़ नोट सरकुलेशन से बाहर हैं। और 500 के 8 लाख करोड़ नोट सरकुलेशन से बाहर हैं। यदि इस तर्क पर 2000 का नोट बंद किया जा रहा है तो 500 का भी बंद हो जाना चाहिए। 2019 से ही 2000 के नोटों की छपाई बंद है 2016, 350 करोड़, 2017-18 मे 15 करोड़ 10 लाख और इसके बाद 4 करोड़ 70 लाख 2000 का नोट छपा कितना नोट छपा और कितना बाजार में है के हिसाब से पता चलता है कि 5 लाख 36 1000 करोड़ कीमत का नोट गायब है। 500 के नोटों की 8 लाख 13 1000 करोड़ की कीमत के नोट बाजार से गायब हैं। नोटबंदी के समय नकली नोटों का बड़ा हल्ला था इसका भी हिसाब है 2016 से अभी तक 2000 के 80 हजार नोट नकली पकड़े गए। जिसकी कीमत 15 करोड़ 96 लाख 72 हजार होती है। इसी तरह 500 के 1 लाख 91 हजार नोट पकड़े गए, 2016 , 54 दिन के बाद चौराहे पर मिलने का वादा था इसे अब जुमला ही मान ले और गाना याद रखें क्या हुआ तेरा वादा..... 
इसलिए डर को छोड़ दें याद रखें डरे हुए नागरिक से मरा हुआ लोकतंत्र पैदा होगा। अब डर काहे का कार्ल मार्क्स ने कहा था दुनिया के मजदूरों एक हो तुम्हारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है एक अंतिम भाग 19 मई को 2000 के नोट पर आदेश के पूर्व एक और आदेश आया है विदेश से पैसा भेजने पर 20% टैक्स लगेगा सरकार को अपने चाबुक की चोट का एहसास हो गया तब उन्होंने प्रजापत थोड़ी सी दया की कहा 7 लाख रुपए तक 5% लगेगा उसके ऊपर 20% लगेगा याद रखें देश के जो भी होनहार विदेश पढ़ने गए हैं कमाने योग्य होते हैं अपने बालों को को भी वही बुलाएंगे प्यारे महान विश्व गुरु के नीति नियंता के विजनलेस कारपोरेट हितकारी से भक्तों के अतिरिक्त कोई प्यार नहीं कर सकता।