No icon

24hnbc

विपक्ष को तोड़ो कंगाल करो यही है अमृत महोत्सव

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 21 फरवरी 2023। छत्तीसगढ़ में रमन कार्यकाल का 1000 करोड़ का घोटाला ईडी को दिलकश नहीं लगता पर उसकी पूरी मेहनत 500 करोड़ के ₹25 प्रति टन कोयला लवी घोटाले पर है। असल में पिछले 7 सालों से देश की केंद्रीय जांच एजेंसियां केवल विपक्ष के नेता उसके नजदीकी लोग को टारगेट करके काम करती जान पड़ती है। सूत्र बताते हैं कि ईडी के पास 125 लोगों की एक सूची है जिसमें से 109 नाम विपक्ष के हैं इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में 4000 नोटिस जारी किए हैं जिसमें 3425 विपक्षी पर हैं। सीबीआई के पास 679 लोगों की सूची है जिसमें से 630 विपक्ष के नाम हैं। छत्तीसगढ़ में छापे और राजनैतिक कनेक्शन को समझें. .... जब सीएम भूपेश बघेल को झारखंड की जिम्मेदारी मिली ईडी पहली बार आई जब असम की मिली दूसरी बार आई यूपी की मिली तीसरी बार आई उत्तर प्रदेश और हिमाचल की जिम्मेदारी मिली तो फिर आई और अब जब कांग्रेस का 85 वा अधिवेशन रायपुर में होना है तो फिर आई, जांच एजेंसियों के पूरे काम को देखें बिहार में पांच नेता ई डी के राडार पर हैं। 290 को आईटी का नोटिस है 48 सीबीआई के सूची में हैं। उत्तर प्रदेश में 17 नेता ईडी के रडार पर 490 नेताओं को पार्टी का नोटिस 37 सीबीआई की सूची में, तेलंगाना में 19 ईडी के पास 940 940 आईटी और 37 सीबीआई, राजस्थान में 16 ईडी 1112 आईटी 86 सीबीआई, पंजाब में 21 ईडी 908 आईटी 51 सीबीआई, महाराष्ट्र में 15 ईडी 415 आईटी और 98 सीबीआई, पश्चिम बंगाल में 27 ईडी 715 आईटी 115 सीबीआई इस तरह स्वतंत्रता की अमृत महोत्सव काल में केवल सत्ता से जुड़े लोग ही ईमानदार हैं और शेष विपक्ष चोर है यह नई परिभाषा भारत में मोदी काल में गढ़ी गई जिस देश में साडे17 लाख करोड़ का व्यवसाय बोतलबंद पानी का होता हो और इसकी ग्रोथ रेट 20% की हो इसी देश में प्रति वर्ष 3000000 लोग की मौत दूषित पानी पीने से होती हो, तब समाज में अमीर और गरीब के बीच की खाई को समझा जा सकता है। पर जो ऊपर की श्रेणी में शामिल हैं उन्हें तो क्रॉनिक पूंजीवादी सफलता दिखती है।