
24hnbc
जनता की गाढ़ी कमाई सनकी ड्राइवर के हाथ
- By 24hnbc --
- Thursday, 16 Feb, 2023
24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 17 फरवरी 2023। रतनपुर रोड पर चक्का जाम के दौरान सार्वजनिक यातायात सोसाइटी की एक बस उसके ड्राइवर की सनक के कारण खराब हो गई यहां यह जानना जरूरी है कि समिति की तमाम बसें खरीदने में कहीं ना कहीं आम जनता के पैसे का उपयोग हुआ है। और कोविड में तमाम बस पूरे 2 साल स्टेट गैरेज में कबाड़ होते रखी रही बाद में फिर से जनता का पैसे का उपयोग कर इन्हें ठीक किया गया और अब सनकी ड्राइवर इन बस को फिर से कबाड़ करने में आमादा हैं। लगता है निगम के जिम्मेदार अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन कमीशन खोरी के सामने करना ही नहीं चाहते।