No icon

24hnbc

आखिर पूरा विश्व भारत की ओर क्यों देख रहा है...

24hnbc.com
समाचार -
5 फरवरी 2023 । पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है यह वाक्य एक गंभीर मजाक बन गया है कटाक्ष है विश्व गुरु की लोक कल्याणकारी वसुदेव कुंडकम की छवि पर, अलग-अलग उदाहरण से समझे 100 अरब का नुकसान पर हमें कोई फर्क नहीं पड़ता गांबिया और इथोपिया में कई बच्चे हमारे देश से बना सिरप पीकर मर जाते हैं हमें फर्क नहीं पड़ता, अमेरिका में भारत निर्मित आई ड्रॉप उपयोग करके एक व्यक्ति की आंख की रोशनी हमेशा के लिए समाप्त हो गई हमें फर्क नहीं पड़ता हमारे नागरिक गोरे होने में इतना फर्क करते हैं कि मरकरी के खतरनाक स्तर वाली क्रीम लगाकर एक ही परिवार के 3 महिला सदस्य की किडनी खराब हो गई हमें फर्क नहीं पड़ता, एक उद्योगपति धोखाधड़ी फरेब हेराफेरी करके विश्व का सबसे बड़ा कुबेर बन जाता है पोल खुलने पर 22वें नंबर पर आ जाता है सेवी जांच नहीं करती यही विश्व गुरु की विश्वसनीयता है हमें क्या फर्क पड़ता है हमारे यहां तो आठवीं से लेकर एमबीबीएस तक की डिग्री मिल जाती है तो हमें क्या फर्क पड़ता है 1999 में जब अदानी इंटरप्राइजेज ने शेयर मार्केट में कदम रखा तब यह शेयर ₹6 का था ₹4000 तक गया अभी 16 सो रुपए का है कहते हैं 85% ओवर वैल्यू हुई थी तो अभी तो और नीचे जाना चाहिए देश के पीएम ने 2019 से 2022 तक 31 विदेश यात्रा की 22 करोड़ 76 लाख 76 हजार ₹734 देश का खर्च हुआ जो छवि बनी उसे कायम रखने के लिए यह नया तरीका है कि किसी भी आरोप गड़बड़ी पर जांच ना कराओ पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है हमारे यहां विदेशी निवेशक जिसे एफडीआई कहते हैं, वो 2000 से 2022 तक 85 अरब का विदेशी निवेश है 100 अरब का नुकसान हुआ है विदेशी निवेशक में 26% मारीशस से आया 30% सिंगापुर से शेष अमेरिका, जापान, नीदरलैंड, ब्रिटेन सिंगल डिजिट में यहां तक की यूएई और जर्मनी से निवेश 2% पर है ऐसे में साफ पता चलता है कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश सैल कंपनियों के माध्यम से आ रहा है तभी तो मारीशस सिंगापुर से सर्वाधिक निवेश है और हम कहते नहीं थकते विश्व भारत की ओर देख रहा है।