No icon

24hnbc

हमें नहीं चाहिए ऐसी दोस्ती जहां भ्रष्ट उद्योगपति स्वयं को राष्ट्रभक्त करें

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 31 जनवरी 2023। देश के भ्रष्टतम उद्योगपति जब स्वयं को राष्ट्र भक्त कहते हैं तब हमारा यह नैतिक कर्तव्य हो जाता है कि हम उद्योग क्षेत्र के दो दत्तक पुत्र जिन्हें इन दिनों दामाद कहा जा रहा है के बारे में खुलकर लिखें, क्योंकि इनमें से एक ने हमारे जल, जंगल, जमीन की जैव विविधता को बर्बाद कर दिया है। 2 जी घोटाला आम आदमी की जेब पर डकैती नहीं था पर इन दिनों भारत के शेयर मार्केट में जो चल रहा है वह आम आदमी की जेब से लूटा जा रहा है। एक साधारण नागरिक जो शेयर मार्केट में पैसा नहीं लगाता हुआ अभी इस चोरी से प्रभावित होगा क्योंकि खाते में न्यूनतम शेष के नाम पर रकम तो उसी की कटेगी। एलआईसी अपने निवेशकों को नए सब्जबाग दिखाकर फिर से पालिसी मरवाएगी क्योंकि राष्ट्रभक्त को उभारना जो है। देश का वह सबसे बड़ा घोटाला इलेक्शन बांड को भी अपने घेरे में लेता है अटल बिहारी वाजपेई जब प्रधानमंत्री थे सब उद्योग जगत का4 लाख प्रतिदिन राजनैतिक दलों पर खर्च होता था आज यह राशि 4 करोड़ प्रतिदिन है। यह कहने की कोई जरूरत नहीं की 4 करोड़ का 90% किस राजनीतिक दल के पेट में जा रहा है। सीईओ जिसे चौकीदार के नाम से जाना जाता है और अडानी एक सिक्के के दो पहलू हैं। मिडिल क्लास का अरबों खरबों रुपए बर्बाद हो रहा है हम कहने को लोकतांत्रिक व्यवस्था में हैं पर हमारी अर्थव्यवस्था गैर लोकतांत्रिक है। सम्मान धन का है जो किसी उद्योगपति के निजी जेट में बैठकर पद का शपथ ग्रहण करने आए उनका है तभी हम यह कह कर धर्मभीरु बन जाते हैं। समरथ को नहीं दोषगोसाई। भ्रष्टाचारी स्वयं को राष्ट्रभक्त बताता है तब सेनानी, किसान, सैनिक अपने को क्या बताएं ऐसे तो राष्ट्रभक्ति का कोई मोल ही नहीं बचेगा यदि 88 में से 16 जवाब देकर कोई राष्ट्र भक्त बन जाता है तो इन विश्व गुरु महान देश का वह हिस्सा समाप्त हो जाना ठीक है। जो इन जैसे दो दामाद ओं के द्वारा रचा जा रहा है क्योंकि हम जानते हैं कि असल भारत इनके हाथों नहीं होता जनता रोज लक्ष्मी को पूजती है तब वह उसी लक्ष्मी से यह क्यों नहीं कहती कि तुम वहां क्यों जाती हो जहां ईमानदारी नहीं है। हमारे देश के एक बिग बी किताब बच्चन का एक प्रसिद्ध डायलॉग है जो अब बेकार हो गया है डायलॉग था मेरे पास मां है अब नया डिजिटल डायलॉग है मेरे पास दोस्त है और वह दोस्त अन्य किसी के पास नहीं. ... छत्तीसगढ़ का दर्द झारखंड के समान है झारखंड के घोटा प्लांट में यही हो रहा है जंगल, पानी झारखंड का कोयला ऑस्ट्रेलिया का और बिजली बांग्लादेश की लाभ अदानी का जनता के हिस्से आए ठेंगा क्योंकि मुझे तो टैक्स फ्री कर दिया है। 
जानकार बताते हैं देश के मॉडल स्टेट में गोचर जमीन की परिभाषा ही समाप्त हो गई है क्योंकि वह तो अडानी को दे दी गई यही हाल राजस्थान का हुआ अंडमान निकोबार का हो रहा है और छत्तीसगढ़ में शुरू हो गया है। नीति उद्योग ने स्पष्ट कहा था कि देश के एयरपोर्ट इसे नहीं दिए जा सकते तब दोस्त ने गाइडलाइन ही बदल दी जिसे एक एयरपोर्ट नहीं मिल सकता था उसे अब तक 7 एयरपोर्ट मिल गए केवल एयरपोर्ट नहीं मिले हैं उनके साथ लगे हुए सारी जमीन भी मिल गई है। महाराष्ट्र का उदाहरण ले 8 करोड़ स्क्वायर फिट का निर्माण एयरपोर्ट क्षेत्र में होना था तब एक लॉजिक लगा दिया गया निर्माण वर्टिकल किया जाएगा हरिजेंटल नहीं इतना ही नहीं 40 करोड़ स्क्वायर फीट निर्माण पर प्रीमियम चार्ज नहीं लगाया गया और भ्रष्ट उद्योगपति को 5 लाख करोड़ माफ कर दिया गया। जिस महान देश की सरकार मनरेगा के लाभार्थी को साल भर में 38 दिन का काम नहीं दे पाती वह एक उद्योगपति का 5 लाख करोड़ कैसे माफ करती है मुंद्रा पोर्ट में चौकीदार के दोस्त के पास 23 1000 करोड़, 3 हजार किलोग्राम ड्रग्स उत्तरा पर चारसीट में नाम नहीं आया चौकीदार तो हिंडरबर्ग ने की आम जनता का 20 1000 करोड़ लूटने से बच गया । देश में निवेशक आ नहीं रहे हैं तभी तो महाराष्ट्र के निवेश का चोरी किया गया और गुजरात में लगाया गया। कल यूएसए से जो सहारा मिला है वह भी षड्यंत्र ही है पर खुलासा करेगा कौन जिस स्थिति में विश्व गुरु को पहुंचाया जा रहा है उसमें एक और बड़े राष्ट्रीयकरण के दरवाजे खुल रहे हैं। आज नहीं तो कल देश के जितने पीएसयू ओने पाने में दोस्त ने दमाद को दिलाए हैं वापस होंगे सभी जनता का हिसाब बराबर होगा। भारत जैसे लोक कल्याणकारी राज्य में क्रोनोविक पूंजीवाद लंबे समय तक नहीं टिक सकता।