
24hnbc
एसीसी की जनसुनवाई जन विरोध के बाद फिर स्थगित
24hnbc.com
समाचार :-
बिलासपुर, 3 नवंबर 2022 । बिलासपुर जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर ब्लॉक मसूरी के लोहर्सी ग्राम में आज एसीसी सीमेंट प्लांट की जनसुनवाई 12:00 बजे प्रारंभ होने के पूर्व ही जनता के विरोध के विरोध के बाद एक बार फिर से स्थगित हो गई जनसुनवाई के स्थान पर पीटीवी कुर्तियां टूटी हुई कुर्सियां और अन्य सामान देखे जा सकते हैं।