No icon

24hnbc

हिंदू महासभा ने मोदी सरकार से चाहा नोट से हटे गांधी लगे सावरकर

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 28 फरवरी 2023 । हम भारत के लोग ने जो संविधान अंगीकार किया था उसे इन दिनों नकार कर देश को ना केवल हिंदू राष्ट्र घोषित कर देने की मांग हो रही है साथ ही भारत की मुद्रा पर सावरकर की फोटो लगाने की मांग भी की जा रही है ऐसी मांग विनायक दामोदर सावरकर की 58 वी पुण्यतिथि पर हिंदू महासभा ने भारत सरकार को एक खुला पत्र लिखकर की है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक हिंदू महासभा ने नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर की जगह विनायक दामोदर सावरकर और अन्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की तस्वीर लगाने की मांग की है। महासभा के नेताओं ने कहा कि यह मोदी सरकार की ओर से स्वतंत्रता सेनानी और हिंदू महासभा के पूर्व अध्यक्ष सावरकर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी रविवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यालयों में हवन पूजन और विधि विधान से सावरकर की पुण्यतिथि मनाई गई।