No icon

24hnbc

त्योहारी सीजन पर गहरा सकता है नगदी का संकट

24hnbc.com
समाचार :-
बिलासपुर, 24 सितंबर 2022। आने वाला दिवाली त्योहार खुशियां बिखेरने वाला नहीं होगा देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार गिरावट की ओर है सितंबर माह में विदेशी मुद्रा भंडार में 5.2 19 अरब अमेरिकी डालर घटकर 54 5.65 2 अरब अमेरिकन डॉलर पर पहुंच गया। 3 महीने पूर्व विदेशी मुद्रा भंडार 600 अरब अमेरिकन डॉलर था, एक ही हफ्ते में 2.23 अरब अमेरिकन डॉलर की कमी आई है । रिजर्व बैंक ने मंगलवार को बैंकिंग सिस्टम में करीब 22000 करोड रुपए की पूंजी डाली इससे एक नया संकट भी उजागर हो गया। 40 महीने में पहली बार बैंकों के पास पूंजी की कमी आई है ब्याज दर बढ़ाने के बावजूद कर्ज की मांग बढ़ी है और जमा में कमी आई है बैंक की कर्ज बांटने की ग्रोथ 15.5 फ़ीसदी है और जमा ग्रोथ 9.5 फ़ीसदी सरप्लस को पटना कठिन है। अप्रैल माह में बैंकों के पास सर प्लस 4.57 लाख करोड़ था, जो अब घटकर 3.5 लाख करोड़ हो गया है। भारत का व्यापार घाटा 28. 68 अरब डॉलर हो गया है। बढ़ता व्यापार घाटा और बाजार में लगातार नगद की मांग बाजार को बुरी तरह डरा रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया 81 पार करके 82 पहुंचने वाला है त्योहारी मौसम में नगद की मांग बढ़ेगी तो बैंकों का जमा और नीचे जाएगा विदेशी निवेशक शेयर मार्केट से भाग रहे हैं क्योंकि अमेरिका का फेडरल बैंक जमा पर ज्यादा ब्याज दे रहा है तो बाजार में मंदी अब स्पष्ट दिखाई दे रही है