No icon

24hnbc

छत्तीसगढ़ "आप" नेताओं की आपसी लड़ाई का परिणाम एक साथ आलाकमान ने दिया सब को झटका

24hnbc.com
समाचार :-
बिलासपुर, 27 सितंबर 2022 । बिलासपुर जिले में आप नेताओं को उस समय बड़ा झटका लगा, जब संजीव झा और गोपाल राय के अनुमोदन से संतोष श्रीवास्तव ने आप पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया। नया संगठन खड़ा होने तक गोपाल हुपेंडि अध्यक्ष बने रहेंगे। सूत्र बताते हैं कि पिछले 6 माह से छत्तीसगढ़ के भीतर पार्टी संगठन में मुंह जवानी काम ज्यादा हो रहे थे और हर नेता स्वयं को अलग-अलग विधानसभाओं का प्रत्याशी बताने से गुरेज नहीं करता था। मैदान पर कामकाज लगातार पिछड़ रहा था और पूरी नेतागिरी बैनर पोस्टर पर सिमट गई थी। खुद के चेहरों को केजरीवाल की आड़ में चमकाने की एक नहीं दर्जनों शिकायत धीरे धीरे छत्तीसगढ़ प्रभारी दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय के पास पहुंच रही थी। बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह कठोर निर्णय लेना जरूरी था, अन्यथा कुछ नेता अपने आप को खिलाड़ी कम एंपायर ज्यादा समझ रहे थे। इस बीच में दिल्ली से तय किए गए कार्यक्रमों की अवहेलना भी जमकर हो रही थी डिजिटल ऐप के माध्यम से होने वाले बैठकों में मनगढ़ंत दावे करके स्वयं को ऊपर उठाना और प्रतिस्पर्धी को नीचे पटकने की राजनीति जमकर हो रही थी। सूत्र बताते हैं कि कुछ नेताओं को इस बात पर भरोसा था कि आलाकमान जब तक गुजरात और हिमाचल प्रदेश में व्यस्त रहेगा छत्तीसगढ़ के अनुशासन पर उनकी नजर नहीं जाएगी और कब तक वह स्वयं को इतना ज्यादा मजबूत बना लेंगे की दिल्ली संगठन मजबूरी में 2023 के चुनाव में उनमें से ही प्रत्याशी चुनेगा पर तथाकथित चिकने चुपडे चेहरों का आंकलन सही नहीं पढ़ा और आलाकमान ने एक के साथ पूरा गलीचा ही खींच लिया अब जब तक नए सिरे से संगठन में नियुक्तियां नहीं होंगी सबकी दशहरा और दीपावली ठंडी रहेगी।